अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम स्वच्छता सेवा अभियान के तहत सफ़ाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है। शहर की तंग गलियों में जल्द 125 ई-रिक्शा कूड़ा उठान करेंगे। तंग गलियों में बड़े वाहन नहीं जा पाते थे, जिसको लेकर 125 ई-रिक्शा नगर निगम ने खरीदारी कर अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी को दिया है। चार्जिंग स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही शुरू किया जाएगा। महापौर प्रशांत सिंघल की पहल पर शहर की तंग गलियों से डोर टू डोर कूड़ा उठान व्यवस्था लागू होगी। पुराने शहर में ऐसी गलियां व मोहल्ले हैं, जहां पर टैंपो का जाना मुश्किल था। इससे डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नहीं हो पा रहा था। बुधवार को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के साथ उदय सिंह जैन रोड स्थित पुराने जलकल कैंपस में बने चार्जिंग ...