मुजफ्फरपुर, सितम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहर और स्वच्छता के संदेश की झलक दिखाने वाला मोमेंटो बनेगा। इस मोमेंटों की डिजाइन शहरवासी बनाएंगे। इसको लेकर नगर निगम और स्मार्ट सिटी ने 'मोमेंटो डिजाइन ओपन प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया है। अंतिम तारीख 15 सितंबर है। विजेता को 10 हजार नकद पुरस्कार के साथ ही प्रमाण पत्र दिये जाएंगे। निगम के मुताबिक यह प्रतियोगिता शहर की विशिष्टताओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में सहायक होगी। निगम बोर्ड समिति डिजाइन व प्रतिभागी का चयन करेगी। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि यह सिर्फ डिजाइन प्रतियोगिता नहीं, बल्कि मुजफ्फरपुर की कला, संस्कृति और स्वच्छता संदेश को जोड़ने का एक मंच है। हम चाहते हैं कि शहरवासी अपनी रचनात्...