मधुबनी, जून 27 -- मधुबनी,निज संवाददाता। शहर की जर्जर सड़कों की हालत में सुधार होगी। इन जर्जर सड़कों को तत्काल मोटरेबुल बनाया जायेगा । डीएम आनंद शर्मा की अध्यक्षता में हुए निर्णय के बाद शहर में जर्जर सड़कों की मरम्मत कार्य शुरू हो गया है। ताकि बारिश में आवागमन में उत्पन्न होने वाली बाधा की समस्या से निपटा जा सके । नगर निगम प्रशासन ने शहर की इन जर्जर सड़कों को मोटरेबुल बनाने का काम शुरू किया है। डीएम के निर्देश पर शहर की 15 प्रमुख सड़कों को मोटरेबुल बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इनमें स्टेडियम रोड, रेडक्रॉस रोड, महंथी लाल चौक से तिलक चौक, 13 नंबर गुमटी, स्टेडियम चौक से महाराजगंज, मंगरौनी, भच्छी तथा अन्य क्षेत्रों की सड़कों को शामिल किया गया है। सड़कों के हो रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण महापौर अरुण राय और नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने संय...