बेगुसराय, अप्रैल 17 -- हिंदुस्तान प्रतिनिधि, बेगूसराय। शहर की सड़कें इन दिनों आम जनता के लिए जानलेवा बन चुकी हैं। मगर नगर निगम प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। टूटी सड़कों, खुले नालों और फैली गंदगी ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि शहर की दशा देखकर ऐसा लगता है जैसे इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। वार्ड संख्या 39 स्थित विष्णुपुर चौक को न्यू चाणक्य नगर होते हुए फोर लेन से जोड़ने वाली डॉ. एम.एन. राय गली की हालत बद से बदतर हो चुकी है। इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों लोग बाजार, अस्पताल जाने के लिए इस्तमाल करते हैं लेकिन वर्षों से इसकी मरम्मत नहीं हुई है। बारिश के मौसम में तो यह सड़क कीचड़ और जलजमाव से पूरी तरह भर जाती है, जिससे गुजरना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता। स्थानीय निवासी अभय कुमार, किशन कुमार, नंदन कुमा...