गोपालगंज, अगस्त 17 -- नदी में मछली का कचरा फेंक रहे थे मछुआरे,विरोध करने पर दुकानदार को जमकर पीटा लाठी-डंडे से लैस होकर मारपीट करने पहुंचे थे मछुआरे,तीन लोग हुए मारपीट में घायल गोपालगंज, हमारे संवाददाता। शहर के साधु चौक मोहल्ले के समीप रविवार को छाड़ी नदी में मछली का कचरा फेंकने से मना करने पर मछुआरों ने जमकर मारपीट की। लाठी-डंडे से लैस दर्जनों मछुआरे एक दुकान पर पहुंचे और जमकर मारपीट की। मछुआरों ने हमला कर एक दुकानदार सहित तीन लोगों को जख्मी कर दिया।सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया ,जहां सभी का इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नगर थाने के साधु चौक पर स्थित गंगा नर्सरी के समीप रितेश कुमार सिंह का विदेश भेजने का कार्यालय है। जहां बगल से छाड़ी नदी गुजरी हुई है। जिसमें साधु चौक के समीप बाजार लग...