एटा, नवम्बर 7 -- शहरी क्षेत्र की चार महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कराने के लिए नगर पालिका स्तर से शासन को डीपीआर भेजी गई है, शासन से बजट मिलते ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा। इसके बाद स्थानीय निवासियों और राहगीरों को सड़क संबंधी असुविधा से राहत मिल सकेगी। नगर पालिकाध्यक्ष सुधा गुप्ता के अनुसार शहर की चार मुख्य सड़कों का पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत निर्माण कराने के लिए शासन को डीपीआर भेजी गई है। शासन से मंजूरी मिलने के साथ बजट उपलब्ध होते ही सबसे पहले पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एक्सिज बैंक से कहचरी पुलिया तक मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। इसी के साथ ही कचहरी स्थित पंडित शिवदत्त उद्यान के दोनों ओर वी सेफ में सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा पटियाली-मारहरा दरवाजा मार्ग और शांति नगर में अंधी मोड तक अधूरी मार्ग का निर्माण भ...