कोडरमा, जून 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा की एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में झुमरी तिलैया क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब बिक्री तथा सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन जैसे मामलों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई विभिन्न स्थलों जैसे कोडरमा रेलवे स्टेशन के सामने, स्टेशन रोड, झंडा चौक, राजगढि़या रोड, सीएच स्कूल रोड और बजरंग नगर इलाके में की गई। इस दौरान सार्वजनिक जगहों, गुमटियों और होटलों में की गई। छापेमारी के दौरान बजरंग नगर स्थित एक राशन दुकान से अवैध रूप से बिक्री की जा रही 23 बोतलें शराब जब्त की गई। इस दौरान दुकानदार को मौके से हिरासत में लेकर थाने भेजा गया। इसके अतिरिक्त, सार्वजनिक स्थलों और होटलों में शराब पीते हुए व्यक्तियों को भी पकड़ा गया तथा उनके विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावे सीएच स्कूल रोड में एक गु...