हापुड़, अक्टूबर 1 -- महात्मा गांधी ने 1935 में हापुड़ पहुंचकर स्वतंत्रता सेनानियों की मीटिंग के बाद अंग्रेजों का भगाने का मंत्र दिया था। गढ़मुक्तेश्वर में पहुंचकर लोगों के साथ मीटिंग की थी। शहर की एक कालोनी का नाम आज भी उनके नाम से रखा हुआ हैं। 1935 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हापुड़ की गांधी विहार कालोनी में आए थे। महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता सेनानियों की मीटिंग लेकर उनको आजादी का मंत्र दिया था। शहर के बुजुर्गों का कहना है कि महात्मा गांधी मेरठ की हापुड़ तहसील से भलीभांति परिचित थे। क्योंकि 1857 में स्वतंत्रता की चिंगारी में हापुड़ के सपूतों का काफी योगदान रहा था। इसके अलावा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भारत छोड़ों आंदोलन की अलख जगाने के लिए देश में घूम रहे थे। 1935 में वे हापुड़ पहुंचे थे। जहां पर उन्होंने एक स्थान पर जाकर स्वतंत्रता सेनानियों ...