छपरा, अप्रैल 26 -- छपरा, नगर संवाददाता। शहर की गल्ला मंडी में गन्दगी से परेशान व्यवसायी के लिए अब नियमित सफाई होने लगी है। सड़क पर स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान के छपरा बोले अभियान के तहत गल्ला मंडी की परेशानी के मुद्दे को उठाया गया था। 22 मार्च के अंक में गल्ला मंडी में गंदगी से व्यवसायी वर्ग के लोग परेशान शीर्षक से खबर छपी। खबर प्रकाशित होने के बाद से ही इस पर नगर निगम की ओर से अमल करने की तैयारी शुरू हो गयी। गल्ला मंडी में नगर निगम सफाई कर्मचारियों के द्वारा झाडू लगाया जा रहा है। गल्ला मंडी की सड़क अब साफ सुथरी दिखनी शुरू हो गई है। खास कर मौन चौक गल्ला मंडी में 100 से अधिक दुकानें हैं। इसको लेकर अब साफ सफाई इस पथ पर सबसे ज्यादा दिख रही है। साथ ही सफाई नियमित हो रही है। गल्ला मंडी में नाली की सफाई भ...