बगहा, अगस्त 3 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर में शनिवार की देर रात से लेकर रविवार की सुबह से लेकर शाम तक रुक रुक कर कई बार हुई झमाझम वर्षा ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। नगर के दर्जनों मोहल्ले में एक से डेढ़ फीट तक पानी लग गया। जबकि एन एच 727 पर बारिश का पानी लग जाने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार हुई बारिश के कारण सड़के और नालों के बीच का अंतर खत्म हो गया। जिस कारण बारिश के साथ-साथ नाले का पानी भी सड़क पर बहने लगा। सड़क व गलियों में डेढ़ से दो फीट पानी बहने लगा। वर्षा के पानी के अलावा नाला का पानी भी सड़क पर बहने से राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। कुछ ही घंटे के वर्षा में नगर के कई इलाके में जलभराव से लोगों को काफी परेशानी हुई। नगर के कमलनाथ नगर, सैंट तेरेसा रोड, उत्तरवारी पोखरा, लिबर्टी सिनेमा, नगर थाना रोड, इंदिरा चौक, ...