समस्तीपुर, दिसम्बर 25 -- समस्तीपुर। शहर की गंभीर समस्याओं को दूर करने के लिए मेयर अनिता राम ने डीएम को कई बिंदुओं पर प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव में शहर में जाम, पार्किंग व जल-जमाव आदि प्रमुख समस्यायों को दूर करने के लिए विभिन्न विकल्प सुझाए गए हैं। खासकर जाम की समस्या को दूर करने को लेकर टेम्पू स्टैंड व कार पार्किंग बनाना जरूरी है। इसको लेकर शिक्षा विभाग का पुराना भवन व पुरानी पोस्ट ऑफिस की जमीन का उपयोग किया जा सकता है। रामबाबू चौक से स्टेशन चौक तक सड़क के दक्षिण किनारे अस्थायी दुकानें लगीं हुई हैं। रेल प्रबंधक से बात कर रामबाबू चौक से सटे पुराना टिकट घर जो रेल की खाली जमीन में है, उसमें सड़क के किनारे बसी दुकानों को बसा दिया जाय तो इससे भी जाम पर नियंत्रण पाया जा सकता है। जमुआरी पुल के निकट समस्तीपुर - मुसरीघरारी मोहनपुर पुल से सटे जमुआ...