फतेहपुर, अक्टूबर 23 -- फतेहपुर, संवाददाता शहर की खूबसूरती को मवेशियों के चट्ठे दाग लगा रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेंदार महज चट्ठा संचालकों को नोटिस देने तक ही सीमित होकर रह गया है। जिससे शहर की घनी आबादी के बीच होने वाला चट्ठा संचालन थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं आबादी वाले मोहल्लों में होने वाले चट्ठा के संचालन के कारण जहां बीमारियों का खतरा बना है वहीं मवेशियों के हमले की संभावनाओं के कारण भी लोगो की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही। दर्जनों बार दी जा चुकी है नोटिस शहर के चट्ठा संचालकों को नगर पालिका द्वारा दर्जनों बार नोटिस दी जा चुकी है। इसके बावजूद कार्यवाही के अभाव में चट्ठो का संचालन थमने का नाम नहीं ले रहा। शहर के ज्वालागंज स्थित रामलीला मैदान के पीछे होने वाले चट्ठा संचालन को बंद कराए जाने के लिए कई बार पालिका की टीम लाव लश्कर ...