हापुड़, जुलाई 14 -- नगर के वार्ड नंबर-21 के हालात गांव से भी बदतर है। यहां सड़क कच्ची है, पानी निकासी के लिए नालियां नहीं बनाई गई है। ऐसे में बरसात के दिनों में सड़क पर जलभराव और कीचड़ पसर रही है। जिससे लोगों को पैदल तो दूर वाहनों से आवागमन करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन लोगों की समस्या पर पालिका ध्यान देने को तैयार नहीं है। नगर के वार्ड नंबर-21 के मोहल्ला गांधी बिहार में कच्चा रास्ता है, इस रास्ते का निर्माण कराने के लिए स्थानीय लोग काफी समय से मांग कर रहे है। लेकिन अभी तक पालिका के अधिकारियों ने सड़क निर्माण की सुध नहीं ली है। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से मौसम खराब है, कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। इससे सड़क पर जलभराव व कीचड़ पसर गई है। जिससे पैदल तो दूर वाहनों का आवागमन...