भभुआ, दिसम्बर 27 -- धुंध-कोहरे में मोड़ पर नहीं दिख रही पुलिया, वाहन चालकों में भय स्थानीय लोगों ने विभाग से की अविलंब मरम्मत कराने की उठाई मांग (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के कैमूर स्तंभ से पूरब पोखरा बस पड़ाव जानेवाली मुख्य सड़क पर स्थित कसेर वितरणी की सुरक्षा दीवार टूट जाने से आमजन और वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यह सड़क काफी व्यस्त रहती है। इसपर देर रात तक छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन बना रहता है। सुरक्षा दीवार टूटने से यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सुरक्षा दीवार सड़क के मोड़ पर स्थित है। खासकर मौजूदा धुंध और कोहरे के मौसम में वाहन चालकों को यह स्पष्ट नहीं हो पाता कि आगे पुलिया है या सुरक्षा दीवार टूटी हुई है। आसपास से गुजरने वाले कंचन सिंह, पटेल, वीरेंद्र सिंह, बाढ़ू प्रजापति, रघुवीर सिंह, गिर...