गाज़ियाबाद, अक्टूबर 14 -- गाजियाबाद। शहर की कई सड़क और कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट खराब होने से अंधेरा छाया रहता है।इस कारण हादसे होने का खतरा है। पार्षद और स्थानीय लोग स्ट्रीट लाइट ठीक कराने की मांग कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी सुनवाई हो रही। त्योहार का समय चल रहा है। बाजारों में खरीदारी के लिए रात तक लोगों का आना-जाना रहता है। लेकिन शहर की कई सड़क और कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट खराब हैं। अंधेरा होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। विजयनगर के प्लांट रोड, डूंडाहेड, सैन विहार, धोबीघाट रेलवे ओवर ब्रिज, नंदग्राम, कैला भट्टा स्थानों पर लाइट बंद हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि लाइट लंबे समय से खराब हैं। शिकायत के बाद भी लाइट ठीक नहीं कराई जा रही। सड़क और गलियों में अंधेरा रहता है। इस कारण हादसा होने का डर रहता है। वार्ड-27 के पार्षद नरेश जा...