लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ स्वच्छता अभियान व लायंस इन्वायरो का बुरा हाल चिनहट, अलीगंज,सरोजनीनगर में जगह-जगह गंदगी लखन, प्रमुख संवाददाता। शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। नगर निगम की लापरवाही से राजधानी के कई प्रमुख इलाकों की सड़कें कूड़े के ढेर में तब्दील हो गई हैं। बुधवार को पड़ताल में चिनहट, देवा रोड, अलीगंज, जानकीपुरम, जानकीपुरम विस्तार, आशियाना, मानसरोवर, तेलीबाग, सरोजनीनगर, आलमबाग और तालकटोरा रोड जैसे इलाकों में कचरे के ढेर सड़कों पर बिखरे मिले। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कूड़ा मिलने पर पिछले दिनों जहां लायंस इन्वायरो पर 10 लाख रुपए जुर्माना लगाया था वहां की स्थिति भी बदतर मिली है। लाला लाजपत राय वार्ड की पूर्व पार्षद रेनू धवन के घर के पास मंत्री ने कूड़ा न उठने पर 10 लाख जुर्माना लगाया था। बुधवार को यहां की सड़कों पर कचरे की ऐसी स्थित...