छपरा, अक्टूबर 16 -- गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखने पर की जाएगी कार्रवाई खाद्य सरंक्षण आयुक्त,कमिश्नर व डीएम के निर्देश पर दुकानों की हुई जांच फोटो 16 शहर की एक मिठाई दुकान की गुरुवार को जांच करते खाद्‍य संरक्षा पदाधिकारी सह अभिहित अधिकारी नारायण राम छपरा। नगर प्रतिनिधि । राज्य के खाद्य सरंक्षण आयुक्त के अलावा सारण कमिश्नर राजीव रौशन, जिला पदाधिकारी अमन समीर व सिविल सर्जन डॉ सागर दुलार से मिले दिशा- निर्देश के मुताबिक मिठाई व खाद्य पदार्थों की दुकानों का सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू की गई है।दीपावली व छठ के अवसर पर बेची जाने वाली मिठाई सहित अन्य खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए खाद्य संरक्षा पदाधिकारी सह अभिहित अधिकारी नारायण राम ने गुरुवार को शहर की कई नारी- गिरामी मिठाई दुकानों में छापेमारी की । शहर के प्रसिद्ध स्वीट्स एंड रेस्टोर...