भभुआ, अप्रैल 11 -- गुहार लगाने के बाद भी नगर परिषद उपलब्ध नहीं करा सकी बुनियादी सुविधाएं होल्डिंग व आबादी बढ़ी पर नागरिक सुविधाओं में रह गई कमी, लोग कर रहे मांग (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर की कई नई बस्तियों में नाली, गली, प्रकाश, स्वच्छता, पेयजल आदि की समस्याएं बनी हुई हैं। इन बस्तियां में जलनिकासी के लिए न तो नाली का निर्माण कराया जा रहा है और न आवागमन की सुविधा के लिए गली का ही निर्माण कराया जा सका है। नियमित झाड़ू भी नहीं लगाई जाती। कचरे का उठाव भी नहीं हो पाता है। हालांकि इन बस्तियों में निवास करनेवाले लोगों से नगर परिषद होल्डिंग टैक्स वसूल रही है, पर नागरिक सुविधाओं में आज भी कमी है। शहर का यह हिस्सा ग्रामीण इलाकों से सटने लगा है। शहर के वार्डो की मुख्य गलियों की पहचान के लिए बोर्ड व द्वार लगाए गए हैं। इससे लोगों को...