प्रयागराज, दिसम्बर 31 -- प्रयागराज। इलाहाबाद संग्रहालय व धारा और धरोहर संस्था के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को इलाहाबाद संग्रहालय विरासत यात्रा (हेरिटेज वॉक) का शुभारंभ हुआ। यात्रा की शुरुआत मंडलायुक्त व इलाहाबाद संग्रहालय की निदेशक सौम्या अग्रवाल और वायु सेना बमरौली की ग्रुप कैप्टन शैलजा शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। यात्रा के प्रथम चरण में लोगों को पब्लिक लाइब्रेरी, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विजयनगरम हॉल, सीनेट हॉल, संग्रहालय की गैलरी और ऐतिहासिक इमारतों से परिचित कराया जाएगा इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि विरासत यात्रा प्रयागराज की पहचान, इतिहास और विरासत को नए दृष्टिकोण से समझने का एक सार्थक प्रयास है। संस्था के संयोजक वैभव मैनी ने कहा कि धारा और धरोहर का उद्देश्य शहर की समृद्ध सांस्कृतिक, ऐतिहासिक विरासत को आम लोगों और पर्यटकों तक प...