बेगुसराय, फरवरी 15 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर की प्रमुख सड़कें अब अतिक्रमणमुक्त होगी। सड़कों का चौड़ीकरण होगा। सरकार के पथ निर्माण विभाग की ओर से लिये नीतिगत निर्णय के अनुसार सड़कें कम से कम साढ़े पांच मीटर चौड़ी होंगी। इससे शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी। शहर की सबसे आठ मुख्य सड़कें हैं जो अतिक्रमण के शिकार हैं। खासकर हर-हर महादेव चौक मेन रोड होते हुए खातोपुर चौक तक, ट्रैफिक चौक से नगर निगम चौक, हड़ताली चौक से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक व कालीस्थान चौक से पानगाछी तक सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। इसके अलावा ग्रामीण कार्य विभाग की 12 सड़कें हैं जो कहीं सिंगल लेन की है, कहीं डबल लेन की। हर-हर महादेव चौक से पटेल चौक तक सड़क की चौड़ाई है। लेकिन उसके बाद मेन मार्केट से होते हुए नगर निगम चौक तक जाकर सड़क की चौड़ाई करीब तीन से...