गाज़ियाबाद, अक्टूबर 27 -- गाजियाबाद। शहर की आठ प्रमुख सड़कें दस करोड़ से बनाई जाएंगी। महापौर ने 15वें वित्त से बनने वाली सड़कों का सोमवार को शिलान्यास किया। सड़कें बनने से लोगों को राहत मिलेगी। धूल नहीं उड़ने से प्रदूषण में भी कमी आएगी। महापौर ने अन्य वार्डों में भी बड़े कार्य कराने का दावा किया है। निर्माण कार्यों के शिलान्यास के दौरान महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि इस बार अधिक बारिश के चलते शहर की ज्यादातर सड़कें जर्जर हो गई। पार्षद और स्थानीय लोग सड़कों की मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग से सड़कें बनवाई जा रही हैं। पार्षदों से सड़कें बनवाने के प्रस्ताव मांगे गए थे। इसके बाद निविदाएं प्रक्रिया पूरी कर सड़कों को बनवाने का शिलान्यास किया। वार्ड-19 पटेलनगर लाल चौक से आरके स्टील तक सड़क बनाई जाएगी। वार्ड-5...