टिहरी, अगस्त 27 -- शहर की आंतरिक सड़कों की दुर्दशा पर कांग्रेस पार्टी ने चिंता जताते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपकर सड़कों को दुरुस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार और पालिका की उदासीनता के कारण आंतरिक सड़कें खस्ताहाल बनी हुई है। जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। बुधवार को शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीएम को दिए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि नई टिहरी शहर की आंतरिक करीब 12 किमी सड़कों पर गड्ढ़े बने हुए हैं। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। कई बार दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो चुके हैं। बदहाल सड़कें शहर के विकास को प्रदर्शित कर रही हैं। आलम यह है कि इन सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। बारिश में सारा पानी सड़कों पर फैल जा रहा है। जिससे रिहायशी इलाकों को भी खतरा हो रहा है। उन्होंने डीएम से जल्द ही श...