एटा, जुलाई 25 -- नगर पालिका ने शहर के अंदर बारिश के कारण खराब हुई स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने का कार्य शुरू करा दिया है। बता दें कि आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने अंदरूनी गलियों में खराब पड़ी लाइटों के कारण लोगों को हो रही समस्याओं को 25 जुलाई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेते हुए नगर पालिकाध्यक्ष ने संबंधित कर्मचारियों को आदेशित लाइटों को ठीक कराने का कार्य शुरू कराया है। शुक्रवार को शहर के वार्ड संख्या एक के मोहल्ला नई बस्ती बारह बीघा सहित अन्य गलियों में छोटी-मोटी कमियों के कारण कई महीनों से खराब पड़ी ईईएसएल कंपनी की स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराने की काम शुरू कर दिया है। वार्ड संख्या एक और 11 की गलियों में भी खराब पड़ी लाइटों को दुरुस्त करदिया। दो वार्डों में स्ट्रीट लाइटें ठीक होते ही स्थानीय लोगों को रात होते ही...