देवघर, अगस्त 29 -- देवघर,प्रतिनिधि शहर के विभिन्न इलाकों में 29 अगस्त शुक्रवार को 5 घंटे बिजली बाधित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल देवघर के सहायक विद्युत अभियंता सह एसडीओ लव कुमार ने कहा कि 29 अगस्त 2025 को पीएसएस सत्संग से सत्संग टाउन फीडर में आरडीएसएस योजना के तहत एलटी केबलिंग का कार्य किया जाएगा। एलटी केबिलिंग कार्य के लिए पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे से संबंधित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्य के कारण पुरनदाहा डीएसपी कोठी, कमल कोठी, लाल कोठी, कल्याणपुर, पुरनदाहा रिमांड होम सहित संबंधित क्षेत्र में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान विद्युत उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा को लेकर खेद व्यक्त किया है। कहा कि उपभोक्ता उक्त अवध...