देहरादून, दिसम्बर 16 -- टिहरी। नई टिहरी शहर में सीवरेज सिस्टम डेवलपमेंट का कार्य एडीबी परियोजना के तहत करीब 54 करोड़ की लागत से किया जाएगा। जिसके लिए विभाग ने निविदाएं आमंत्रित कर दी हैं। इस योजना में टीएचडीसी की ओर से भैंतोगी बीपुरम में पूर्व में बनाए गए 5 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) के एसटीपी का पुनरुद्धार और अपग्रेडेशन किया जाएगा। वहीं 20 केएलडी की एक अतिरिक्त यूनिट भी स्थापित की जाएगी। जबकि मास्टर प्लाट के तहत निर्मित नई टिहरी शहर के कुछ हिस्से पूर्व में सीवरेज सिस्टम से वंचित रह गए थे। इनमें एम ब्लॉक, मुस्लिम मोहल्ला, ढुंगीधार, केमसारी के हिस्सों में इस परियोजना के तहत एसपीएस (सीवरेज पंपिंग स्टेशन) बनाए जाएंगे। जबकि नई टिहरी सीवरेज सिस्टम की मुख्य लाइन की मरम्मत और आवश्यक स्थानों पर लाइन परिवर्तन किया जाएगा। जिससे शहर का सीवरेज सिस्...