कानपुर, दिसम्बर 14 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल शनिवार की रात शहर का मिजाज और पुलिस गश्त की हकीकत परखने निकले तो उन्हें जगह-जगह शराबी मिले। उनकी गाड़ी रुकी तो शराब गिलास छोड़कर भागे। पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ा तो पुलिस आयुक्त ने नसीहत देकर छोड़ दिया। परेड चौराहा से ग्रीनपार्क की ओर आगे बढ़ते ही कार, बाइक और स्कूटी पर जाम टकराते पियक्कड़ उनकी गाड़ी के रुकते ही बोतल, गिलास सब छोड़कर भागे। पूछताछ और गाड़ियों का नंबर नोट करने के बाद चेतावनी देकर उन्हें जाने दिया गया। इसी दौरान पुलिस आयुक्त ने पेट्रोलिंग और यूपी-112 की मौजूदगी भी चेक की। पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल शनिवार की रात गश्त पर निकलें। उनके साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय विनोद कुमार सिंह भी साथ थे। आर्यनगर में मक्खन सिंह बिरयानी के सामने सड़क पर कार के अंदर...