नोएडा, सितम्बर 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में बिजली ढांचे को सुधारने के लिए 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति में मदद मिलेगी। मार्च 2026 तक टेंडर जारी करके कार्य पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है। दरअसल, विद्युत निगम की ओर से वर्ष 2025-2026 में जिले में बिजली ढांचे को सुधारने के कार्यों का प्रस्ताव बनाकर मार्च 2025 में ही भेजा गया था। प्रस्ताव मेरठ मुख्यालय के माध्यम से लखनऊ भेजा गया था, ताकि समय रहते प्रस्ताव को स्वीकृति मिल सके। अब जिले के बिजली ढांचे को सुधारने के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया। अब विद्युत निगम के बिजली ढांचे को सुधारने के लिए विकास कार्य भी शुरू हो सकेंगे। इस बजट से जर्जर बिजली के खंभे और लाइनें बदली जानी है। साथ ही इस बजट से कई स्थानों पर बिजली की लाइनों को भूमिगत किय...