हजारीबाग, जुलाई 19 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि जिले मे डेंगू के बढ़ते मामले को देखते जिला मलेरिया विभाग की टीम जहां सड़कों पर डेंगू के लार्वा का सर्वे करती रही। वही नगर निगम का अमला कार्य योजना के अनुसार रोजाना तीन वार्डो के मुख्य सड़कों पर फोगिंग करती रही। वहीं शहर में आधा दर्जन से अधिक नए मोहल्ले डेंगू वायरस के हॉटस्पॉट बन गए। शहर में डेंगू के बढते मामले को देखते हुए जो सर्वे कार्य किया जा रहा है। उसके मुताबिक बड़ा बाजार का मल्हाह टोली, ग्वालटोली, लोहार टोली मोहल्ला डेंगू का हॉटस्पॉट मोहल्ला बन गया है। इन मुहल्ले में संकीर्ण गलियां, पानी का जमाव और मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल स्थिति पैदा कर रहा है। वही घरों मे रखे गमले, पुराने टायर, कुलर, टूटी बोतल, डब्बा और बर्तन जहां बरसात का पानी जमा हो रहा है। वह मच्छरों के प्रजनन के लिए आदर्श स...