रामगढ़, मई 19 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। छावनी परिषद रामगढ़ क्षेत्र में जलसंकट गहरा गया है। इसे लेकर निवर्तमान उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग रामगढ़ कार्यपालक अभियंता से मिले। इस दौरान जलसंकट की समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि छावनी परिषद रामगढ़ कैंट फेज -2 योजना से वार्ड 1, 2 और 7 को पेयजलापूर्ति होना था। इसका शिलान्यास 2015 में हुआ, जिसे 27 माह बाद 2018 में पूर्ण रुप से चालू होना था। सात साल विलंब होने के बावजूद पूर्ण रुप से चालू नहीं हो पाया है। इसका खामियाजा शहर की जनता भुगत रही है। इसे लेकर हमलोगों ने पेयजल विभाग कार्यालय के समक्ष जून माह 2022 में एक सप्ताह तक धरना दिए थे। इस दौरान दो महीना के अंदर योजना पूर्ण रुप से चालू करने का आश्वासन मिला था। इसके बावजूद अब तक पूर्ण रुप से योजना चालू नहीं हो पाई है...