पटना, सितम्बर 12 -- राजधानी का पांचवां इलेक्ट्रिक हाउस(ई-हाउस) पावर सब स्टेशन(पीएसएस) कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को चालू किया गया। 33/11 केवी ई-हाउस के दो 33 केवी स्रोत से बिजली आपूर्ति प्राप्त करेंगे। ई-हाउस का एक स्रोत 33केवी दीघा ग्रिड से है, जबकि दूसरा स्त्रोत 33 केवी एसके मेमोरियल के माध्यम से है। पेसू के महाप्रबंधक डीके सिंह बताते हैं कि इसकी क्षमता 20एमवीए है। यह पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान(पेसू) का पांचवां ई-हाउस है। इसके निर्माण से एसके मेमोरियल सब स्टेशन एवं पटना मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (पीएमसीएच) सब स्टेशन का लोड कम जो जाएगा। इस पावर सब स्टेशन के चालू होने से पटना कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन, अशोक राजपथ, सिविल कोर्ट, गोविंद मित्रा रोड, बाकरगंज, बारी पथ, बांकीपुर, सब्जीबाग, पीरबहोर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा। इसक...