बिहारशरीफ, जुलाई 23 -- शहर का परेड मैदान सुविधाओं से होगा सुसज्जित बनेंगे क्रिकेट पिच, जिम, सिंथेटिक ट्रैक और चहारदीवारी खिलाड़ियों के साथ आमजनों को होगी सहूलियत फोटो 23मनोज02 - शेखपुरा में परेड मैदान का निरीक्षण करते डीएम आरिफ अहसन व बुडको के इंजीनियर शेखपुरा, निज संवाददाता। कलेक्ट्रेट के परेड मैदान को सुसज्जित किया जाएगा। दो क्रिकेट पिच, जिम, यूरिनल, डीलक्स टॉयलेट, स्टेज, ड्रेन, सिंथेटिक ट्रैक और चहारदीवारी का निर्माण किया जाएगा। योजना पर करीब 99,48,400 रुपए खर्च होंगे। बुधवार को डीएम आरिफ अहसन के निर्देश पर बुडको के जेई और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने मैदान का निरीक्षण किया । डीएम ने कहा कि योजना का कार्य समय पर पूरा कर लिया जाएगा। परेड मैदान में बेहतर सुविधाएं बहाल होंगी तो खिलाड़ियों के साथ आमजनों को सहूलियत होगी। उन्होंने कहा...