गोरखपुर, जुलाई 11 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। महानगर के विभिन्न इलाकों में हल्की बारिश के बाद भी जलभराव की स्थिति आम हो गई है। समस्या के स्थायी समाधान के लिए नगर निगम ने व्यापक योजना बनाई है। करीब 129 करोड़ रुपये की लागत से 64 नाले-नालियों का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे जलनिकासी व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। हालांकि इस लाभ अगले वर्ष से मिलेगा। महानगर में हर वर्ष बारिश के मौसम में जलभराव की गंभीर समस्या सामने आती है। इस बार नगर निगम ने इसे गंभीरता से लेते हुए नगरीय जलनिकासी योजना के तहत बड़ा कदम उठाया है। करीब 129 करोड़ रुपये की लागत से 64 नए नाले-नालियों का निर्माण होगा। ये निर्माण कार्य कुल 56 किलोमीटर की लंबाई में किया जाएगा, जिससे विभिन्न वार्डों की जलनिकासी व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। नगर निगम ने इस परियोजना का विस्तृत प्रस्ताव ...