कटिहार, मार्च 7 -- कटिहार, वरीय संवाददाता शहर के नालों से निकलने वाला गंदा पानी को परतेली के ग्रामीणों ने रोक कर रख दिया था। इस वजह से काफी समस्या आ रही थी। नगर आयुक्त संतोष कुमार ने निर्देश पर सहायक अभियंता की अध्यक्षता में टीम गठित करके परतेली जांच के लिए भेजा गया। सहायक अभियंता अमर कुमार झा ने बताया कि ग्रामीणों को आक्रोश था कि उनके खेतों में पानी पहुंचता है। इसी वजह से जाम किया गया। मगर ग्रामीणों को समझाकर वहां पर एक बांध बनाकर पानी को बिहार सरकार की 12 एकड़ की जमीन पर छोड़ा गया। इससे पानी निकासी का दबाव काफी कम हुआ। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वहां पर बांध बनाकर उसे ऊंचा कर दिया जाएगा। इससे किसान के खेतों में नाले का गंदा पानी नहीं जाएगा। इसका स्थायी निदान भी जल्द ही कर दिया जाएगा। टीम में सहायक अभियंता के अलावे स्वच्छता निरीक...