देहरादून, दिसम्बर 2 -- देहरादून। शहर काजी को लेकर छिड़े विवाद के बीच शहर के उलमा और जिम्मेदारों की अहम बैठक रद्द हो गई है। बैठक धामावाला जामा मस्जिद में मंगलवार को नौ बजे काजी ए शरीयत मुफ्ती सलीम अहमद कासमी, इमाम संगठन अध्यक्ष मुफ्ती रईस कासमी और जमीयत उलमा ए हिंद के जिला महासचिव कारी आबिद ने बुलाई थी। तीनों की ओर से जारी संदेश में बताया गया कि बैठक में शहर काजी बनाए जाने के फैसले पर गौर-व-खौज, चंद व्यक्तियों पर एक मुआविन कमेटी के गठन पर चर्चा की जाएगी। बता दें कि शुक्रवार को जामा मस्जिद कमेटी पलटन बाजार ने मुफ्ती हशीम सिद्दीकी को शहर काजी बना दिया था। जिस पर विवाद पैदा हो गया था। राय न लेने पर उलमा बेहद खफा है। वक्फ बोर्ड ने भी कमेटी को नियुक्ति रद्द के निर्देश दिए हैं। उधर, उलमा एवं जिम्मेदारों की बैठक रद्द होने के पीछे बताया जा रहा है ...