कानपुर, नवम्बर 23 -- शहर काजी मौलाना मुफ्ती साकिब मिस्बाही ने रविवार को वक्फ सहायता कैंप का उद्घाटन किया। इस कैंप में उम्मीद पोर्टल पर वक्फ के इंद्राज (पंजीकरण) के लिए शहर के वक्फ जिम्मेदारों की मदद की जा रही है। नायब शहर काजी कारी सगीर आलम हबीबी ने बताया कि इंद्राज की अंतिम तिथि 5 दिसंबर 2025 है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने वक्फ का रजिस्ट्रेशन जल्द कराएं। इस संबंध में मुफ्ती हनीफ बरकाती, महबूब आलम खान और अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...