मेरठ, जून 3 -- ईदगाह कमेटी के शाही ईदगाह में ईद-उल-अजहा की नमाज के वक्त और नमाज पढ़वाने के लिए निर्णय के बाद शुरू हुई तकरार फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है। दोनों पक्ष अपनी बात पर अड़े हैं। शहर काजी डॉ. सालिकीन सिद्दीकी ने दो टूक कहा ईदगाह में ईद की नमाज का वक्त और नमाज पढ़ने-पढ़वाने का फैसला करने का अधिकार उनका है। ईदगाह कमेटी का नहीं है। दोपहर में शहर काजी ने प्रतिनिधिमंडल के साथ डीएम-एसएसपी से मुलाकात की। आज उन्होंने शाही जामा मस्जिद में बैठक बुलाई है। डीएम के निर्देश पर शाम को एडीएम सिटी और एसपी सिटी ने ईदगाह कमेटी के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने के साथ निपटारे का प्रयास किया। आज डीएम से ईदगाह कमेटी मिलकर अपनी बात रखेगी। दोपहर में शाही जामा मस्जिद में शहर काजी डॉ. सालिकीन सिद्दीकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा एक जून को शाही ईदगा...