मेरठ, जनवरी 5 -- शहर काजी डॉ. जैनुस सालिकीन सिद्दीकी को शादी की मुबारकबाद देने शहर उमड़ पड़ा। शुक्रवार को उनका निकाह सादगी भरे माहौल में देवबंद में मौलाना मोहम्मद मदनी की बेटी से हुआ। रविवार को हापुड़ रोड स्थित जेके फार्म में रिसेप्शन हुआ। उन्हें शादी की मुबारकबाद देने शहर और आसपास से उलेमाओं के साथ ही एडीजी भानु भास्कर, डीएम डॉ. वीके सिंह एसएसपी/डीआईजी विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एडीएम सिटी भी पहुंचे। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, विधायक अतुल प्रधान, पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, रफीक अंसारी, सुभारती ग्रुप के डॉ. अतुल कृष्ण, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, आदिल चौधरी, विपिन चौधरी, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने भी शहर काजी को शादी की मुबारकबाद दी। मेहमानों का नायब शहर काजी जैनुर राशिद्दीन सिद्दीकी, कारी सलमान, हाजी शीराज ...