हापुड़, अक्टूबर 1 -- शहर कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। शहर अध्यक्ष इरफान अहमद ने बताया कि यह अभियान हापुड़ के पुराने बाजार और सिकंदर गेट पर आयोजित किया गया। जिसमें युवा बुजुर्ग, महिलाओं ने हस्ताक्षर कर भाजपा सरकार का विरोध किया। जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग नरेश कुमार भाटी ने कहा कि अभियान का उद्देश्य जनता की आवाज़ को बुलंद करना और वोट चोरी के मुद्दे पर सरकार को घेरना है। शहर कांग्रेस नेतृत्व में और कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जनता से समर्थन प्राप्त किया। इस मौके पर एजाज अहमद, आतिफ हसन, आकाश त्यागी, गुलफाम कुरैशी, सीमा शर्मा, खुशनूद अली, अफजल अढ़ती, वीसी शर्मा, जस्सा सिंह, मास्टर गालिब आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...