सीतापुर, जुलाई 9 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बुधवार को जेल रोड स्थित एक होटल में किया गया। जिसमें मनोनीत पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राकेश राठौर ने कांग्रेस के सामाजिक न्याय को जनता तक पहुंचाने का आवाहन शहर पदाधिकारी से किया। शहर कोऑर्डिनेटर सिद्धार्थ शंकर त्रिवेदी ने आए हुए सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि शहर कांग्रेस जल्द ही अपनी नई कमेटी के साथ जनता से संवाद स्थापित करेगी और कांग्रेस संगठन को वार्ड व बूथ स्तर तक मजबूत करने का काम करेगी। शहर अध्यक्ष शिशिर बाजपेई ने आए हुए सभी कांग्रेस पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों का स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस सदैव जनसरोकार की मांगों को उठाती रहेगी। बेरोजगारी, महंगाई, महिला उत्पीड़न, शहर...