हापुड़, जून 27 -- शहर काग्रेस कमेटी के कार्यालय पर प्रजातंत्रवादी और समाज सुधारक छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती मनाई गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिला गौतमबुद्ध नगर कॉर्डिनेटर नरेश भाटी ने कहा कि आरक्षण के जनक छत्रपति शाहू जी महाराज ने समाज के वंचित वर्गों के लिए आरक्षण की शुरुआत की, जिससे उन्हें शिक्षा और रोजगार में उचित अवसर मिल सके। उन्होंने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने और सभी को समान अधिकार दिलाने के लिए काम किया। उन्होंने पिछड़ों, वंचितों और महिलाओं के विकास के लिए बहुत सारे काम किए और आरक्षण की नींव रखी। इस मौके पर शहर अध्यक्ष इरफान अहमद, रघुवीर सिंह एडवोकेट, डा.वीसी शर्मा, नबाब भाई, सुखपाल गौतम, यशपाल सिंह ढिलोर, जस्सा सिंह, विनोद कर्दम, एजाज अहमद, सुरेंद्र सिंह, डा.अफजाल शहर सचि...