अमरोहा, जुलाई 4 -- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर स्थानीय शहर कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों ने गुरुवार को नगर अध्यक्ष इंद्रेश कुमार शर्मा गुड्डू के नेतृत्व में एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपा। प्रदेशभर में पांच हजार से अधिक विद्यालयों को बंद करने पर रोष जताया। सरकार से तत्काल निर्णय को वापस लेने की मांग की। गुरुवार सुबह संगठन पदाधिकारी तहसील परिसर में जमा हुए। यहां नगर अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के 5000 से अधिक विद्यालयों को बंद/समाहित करने के जनविरोधी निर्णय का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। यह निर्णय प्रदेश के लाखों गरीब, पिछड़े, ग्रामीण एवं कमजोर वर्ग के छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय है। इसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। इस बावत राज्यपाल को प्रेषित अपनी मांग से जुड़ा ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा गया। इस दौरान अब्दुल सत्तार सैफी, परवेज आरिफ टी...