अमरोहा, अगस्त 15 -- वोट चोरी के मुद्दे को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी का कैंडल मार्च पुलिस-प्रशासनिक स्तर पर पार्टी शहर अध्यक्ष समेत अन्य नेताओं को हाउस अरेस्ट किए जाने के चलते नहीं निकल सका। वहीं कार्रवाई पर पार्टी नेताओं ने रोष जताते हुए इसे कहा कि मौजूदा सरकार आम आदमी को उसके हक की आवाज भी नहीं उठाने देना चाहती है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार शाम कैंडल मार्च निकालने का ऐलान किया था। स्थानीय कोट चौराहे से निकाले जाने वाले मार्च में चुनाव आयोग के खिलाफ वोट चोरी की आवाज को बुलंद किया जाना था। इस बावत बुधवार को ही पार्टी नगर अध्यक्ष इंद्रेश कुमार शर्मा ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मार्च में शामिल होने की अपील कर दी थी। वहीं इस बावत भनक लगते ही पुलिस-प्रशासनिक अफसर भी हरकत में आ गए। गुरुवार शाम ...