मुरादाबाद, मई 3 -- मुरादाबाद शहर कांग्रेस की पहली बैठक में संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। शहर अध्यक्ष जुनैद कुरैशी व अन्य वरिष्ठ नेताओं संग कमेटी में नामों पर मंथन किया गया। तय हुआ कि अगले चुनाव से पहले शहर में बूथ स्तर तक संगठन को खड़ा किया जाएगा। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस में हर माह की पहली बैठक आयोजित की जाएगी। इसी कड़ी में हुई बैठक में कमेटी में सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ने पर विचार विमर्श किया गया। चौमुखापुल पर हुई बैठक में शहर अध्यक्ष जुनैद कुरैशी के अलावा पूर्व अध्यक्ष, तमाम वरिष्ठ नेता व सक्रिय कार्यकर्ता और पार्षद मौजूद रहे। बैठक में संगठन को लेकर जिम्मेदार व पुराने नेताओं ने प्रस्ताव व सुझाव रखे। शहर अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी नेतृत्व ने शहरी क्षेत्र में हर दस वार्ड में एक मंडल अध्यक्ष की तैनाती पर जोर दिया है। दस...