भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता शहरी क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर मंगलवार को जाम लगने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। शाम में विक्रमशिला पुल पर ट्रक खराब होने से भी जाम लगा। शहर में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक रुक रुक कर जाम लगता रहा। लोहिया पुल से लेकर स्टेशन चौक और तातारपुर तक जाम लगता रहा। लोहिया पुल से दक्षिणी इलाके की तरफ गुड़हट्टा चौक और अलीगंज तक जाम लगा। डिक्शन मोड़, पटल बाबू रोड में जाम लगने से वाहन चालकों को वहां से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। घंटाघर से मानिक सरकार चौक, आदमपुर चौक और नया बाजार चौक से आगे सराय चौक तक दिन में कई बार जाम लगा। लोहिया पुल पर ट्रैफिक थानेदार सहित अन्य जवान जाम हटाते दिखे। विक्रमशिला पुल पर शाम में ट्रक खराब होने से पांच से साढ़े छह बजे तक जाम लगा। हालांकि उस दौरान पु...