बदायूं, मार्च 18 -- नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता और पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक ने कहा कि वह बार एसोसिएशन की हर समस्या का समाधान करेंगे और बार एसोसिएशन की हर मांग को पूरा किया जायेगा। जिससे अधिवक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। सोमवार को शहर के सिविल बार में पहुंचने पर अध्यक्ष अरविंद पाराशरी ने सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता व पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक सहित दोनों जनप्रतिनिधियों को को माल्यार्पण कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि बार एसोसिएशन की जो भी समस्या होगी वह उसका वे समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि आपके पदाधिकारी जो भी हमें बतायेंगे हम निदान करेंगे। पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक ने कहा कि हमने सदैव आपका साथ दिया है और आगे भी आपका साथ देंगे, अधिवक्ताओं की समस्या का निस्तारण ...