रुडकी, जुलाई 28 -- शहर से देहात तक लावारिस कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को सिविल अस्पताल रुड़की में डॉग बाइट के 130 मामले सामने आए हैं। डॉग बाइट के शिकार इन लोगों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगवाई है। शहर और देहात में शायद ही कोई गली मोहल्ला ऐसा हो, जहां लावारिस कुत्ते झुंड बनाकर न घूम रहे हों। इसी के चलते डॉग बाइट के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं। सिविल अस्पताल रुड़की में सोमवार को चिकित्सकों ने इन मरीजों की जांच की और उनको एआरवी लगवाई। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 50 से अधिक लोग डॉग बाइट के शिकार आ रहे हैं। सोमवार को डॉग बाइट के जो 130 मामले आए है। उनमें ज्यादातर को सोमवार और रविवार को कुत्तों ने काटा था। जबकि कुछ ऐसे थे जिनको एआरवी की दूसरी और तीसरी डो...