पीलीभीत, फरवरी 15 -- पीलीभीत। शहर समेत जहानाबाद क्षेत्र की खराब पड़ी सड़कों के लिए शासन से बीस करोड़ की धनराशि मंजूर हुई है। वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद सड़कों का कायाकल्प हो जाएगा। इससे आम जन को आने जाने में राहत मिलेगी। सड़कों का निर्माण जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा की तरफ कराने का जिम्मा सौंपा गया है। प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति के बाद सदर विधानसभा क्षेत्र में राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार की पहल पर इन सड़कों के निर्माण, इंटरलॉकिंग व पथ प्रकाश आदि व्यवस्थाएं की जाएंगी। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लोगों ने राज्यमंत्री गंगवार से इन सड़कों पर ध्यान देने का आग्रह किया था। सड़कों के निर्माण की जिम्मेदारी जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) को सौंप कर जल्द काम शुरू कराने को कहा गया है। मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित एंव मलिन बस्ती विकास योजना के अन्...