अलीगढ़, दिसम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले की दो विधानसभा शहर व कोल में सबसे ज्यादा मतदाताओं के नाम कटना लगभग तय है। इन दोनों विधानसभाओं में अब तक सबसे अधिक संख्या में मतदाता एएसडी के दायरे में आए हैं। वहीं सबसे कम इस श्रेणी के मतदाता इगलास विधानसभा में चिन्हित किए गए हैं। मंगलवार तक जिले में 98.39 प्रतिशत एसआईआर का कार्य पूरा हो गया। एसआईआर से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि निर्धारित समय से पूर्व ही जिले में एसआईआर का कार्य शत-प्रतिशथ पूरा हो जाएगा। चार नवंबर से जिले में एसआईआर का कार्य करने में 3016 बीएलओ जुटे हुए हैं। 27 लाख 11 हजार 912 मतदाताओं का सत्यापन किया जाना है। 11 नवंबर तक यह कार्य पूरा किया जाना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एसआईआर के कार्य में जुटने के लिए जनप्रतिनिधियों व संगठन के पदाधिकारियों को चेता चुके है।...