बरेली, जुलाई 7 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में जल्द ही 18 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे। यह आयुष्मान आरोग्य मंदिर शहर और कस्बों में खुलेंगे। शासन ने इस बाबत जिला मुख्यालय को निर्देश जारी किया है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर किराए के भवन में खोले जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने भवनों को चयनित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। अब शासन ने निर्देश दिया है कि 18 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाए जो शहरी आबादी को सुलभ चिकित्सा मुहैया करा सके। यह सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर किराए के भवन में खोले जाएंगे। शहर में पटेल विहार और महलऊ को चिन्हित किया गया है। इसके अलावा तहसील मुख्यालय के इलाकों में भी आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले जाएंगे। यहां पर एमबीबीएस डॉक्टर, फार्मासिस्...