मेरठ, नवम्बर 13 -- दिल्ली में धमाके की वारदात के बाद यूपी में हाईअलर्ट जारी है। डीजीपी ने एक दिन पहले ही सभी जोन, रेंज और कमिश्नरी के आला अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस पर इनपुट लिया और दिशा निर्देश दिए। इसी के चलते मेरठ में दूसरे दिन भी लगातार चेकिंग अभियान जारी रहा। बार्डर पर पुलिस की टीमों ने नाकाबंदी करते हुए संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की। दूसरी ओर, शहर के अंदर भी अलग अलग जगहों पर पुलिस ने नाकाबंदी कर चेकिंग की। इसके अलावा सुबह करीब 11 बजे अचानक ही पुलिस फोर्स के साथ कचहरी में भी तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। दिल्ली के नजदीक होने और अतिसंवेदनशील श्रेणी में होने के कारण मेरठ जोन में खासतौर पर पुलिस हाईअलर्ट मोड में काम कर रही है। चौकसी बढ़ा दी गई है और पुलिस अफसर खुद सड़कों पर हैं। इसी को लेकर शहरभर में दिन निकलते ही दोबारा से चेकिं...